नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक नया नियम बनाया है। अब एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालते वक्त वन टाइम पासवर्ड यानी कि ओटीपी भी दर्ज करना होगा। यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन दी जा रही है। एसबीआई के हर बैंक के एटीएम में यह सुविधा 10,000 रुपये से अधिक के ट्रांजैक्शन पर दी जा रही है।
फर्जीवाड़े की घटनाओं को देखते हुए एसबीआई (SBI) ने एटीएम (ATM) से कैश विड्रॉल को ज्यादा सुरक्षित बनाया है। इसे देखते हुए ग्राहक के मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है। फिर उसी ओटीपी को एटीएम में दर्ज करना होता है। इस नई सर्विस का नाम ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल सुविधा है। बैंक में ग्राहक का जो भी मोबाइल नंबर दर्ज होगा, उस पर ओटीपी प्राप्त होता है।
एक ओटीपी से एक बार ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। यह ग्राहक के वेरिफिकेशन का जरिया है। इससे वही व्यक्ति एटीएम (ATM) से पैसा निकाल सकेगा जिसके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा। और ओटीपी उसी व्यक्ति के मोबाइल पर जाएगा जिसका एसबीआई में खाता हो। स्टेट बैंक ने ओटीपी आधारित कैश निकासी को फ्रॉड लोगों के खिलाफ वैक्सीनेशन बताया है। एसबीआई का कहना है कि ग्राहकों को फ्रॉड से बचाना उसकी प्राथमिकता है।
यह भी जान लें कि ओटीपी से पैसा कैसे निकाला जाता है। दरअसल, जब कोई ग्राहक एटीएम में डेबिट कार्ड लगाता है तो उसके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आता है। ग्राहक को पहले यह ओटीपी एटीएम में दर्ज करना होगा। उसके बाद ही कैश निकासी की प्रक्रिया शुरू होगी। इसलिए एसबीआई के ग्राहक हैं और एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो साथ में मोबाइल फोन ले जाना न भूलें।
WhatsApp को बड़ा झटका, दिल्ली HC ने प्राइवेसी पॉलिसी की जांच पर रोक से किया इनकार
आपके मोबाइल पर भेजा जाने वाला ओटीपी 4 अंकों की संख्या होती है। यह ओटीपी बताता है कि ग्राहक सही है क्योंकि रजिस्टर्ड नंबर पर इसे भेजा जाता है। ऑथेंटिकेशन या यूं कहें कि वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी का इस्तेमाल ट्रांजैक्शन में किया जा रहा है। आजकल लगभग हर बैंकिंग सर्विस में ओटीपी लागू कर दिया गया है ताकि फ्रॉड से छुटकारा मिल सके। ओटीपी आधारित एटीएम से फ्रॉड करने वाले कैश निकासी नहीं कर पाएंगे।
ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल के लिए ग्राहक अगर 10,000 रुपये से अधिक की निकासी करना चाहता है, तो उसे ओटीपी दर्ज करना ही होगा। इसके अलावा ग्राहक को डेबिट कार्ड का पिन नंबर भी दर्ज करना होगा। इससे एटीएम विड्रॉल में दोहरी सुरक्षा मिल जाती है। पहले ओटीपी और उसके बाद डेबिट कार्ड पिन। तभी एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे।