Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI ने ग्रहकों के लिए जारी किये 7 तरह के डेबिट/ ATM कार्ड

SBI debit card

SBI debit card

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को 7 तरह के डेबिट/ATM कार्ड जारी करता है। SBI के इन हर डेबिट कार्ड के लिए ATM से प्रतिदिन कैश निकालने की लिमिट अलग-अलग है। SBI  क्लासिक डेबिट कार्ड देश के अंदर ही इस्तेमाल हो सकता है। इस कार्ड से ATM से डेली कैश निकासी की मैक्सिमम लिमिट 20,000 रुपये है। वहीं मिनिमम लिमिट 100 रुपये है। कार्ड पर इश्युएंस चार्ज नहीं है, वहीं सालाना मेंटीनेंस चार्ज 125 रुपये प्लस जीएसटी है।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.40 करोड़ के पार, 6 लाख से अधिक की मौत

SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड में भारत के अंदर ATM से डेली मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 50000 रुपये तक निकाल सकते हैं। SBI  के प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1 लाख रुपये तक निकाले जा सकते हैं। इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज 100 रुपये प्लस जीएसटी है।

सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है। SBI के  मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 40000 रुपये तक निकाले जा सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए 7 तरह के डेबिट कार्ड जारी किए है। जिससे हर ग्राहक अपने रुपए के अनुसार कम से कम चार्ज दे कर बैंक से पैसे निकाल सके।

Exit mobile version