Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI ने शुरू किया देश का पहला ग्रीन कार लोन, जानिए आपको कैसे मिलेगा इसका फायदा

green car loan

देश का पहला ग्रीन कार लोन

नई दिल्ली। देश में प्रदूषण आज एक चुनौती बन चुका है। इस मुश्किल से निपटने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। बीते कुछ सालों से केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार की ओर से ग्राहकों को कई रियायतें भी दी गई हैं। अब देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक खास लोन की शुरुआत की है. इस लोन के जरिए आप सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकेंगे।

ग्रीन कार लोन की शुरुआत

एसबीआई की ओर से ग्रीन कार लोन सिर्फ 21 से 67 साल की उम्र वाले लोगों को ही मिल सकता है। वहीं लोन के भगुतान के लिए तीन से 8 साल तक का समय मिलेगा।

अमेरिका बोला- भारत-चीन सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान की है उम्मीद

आकर्षक ब्याज दर

सभी कैटेगरी के ग्राहकों के लिए सामान्य कार लोन पर लागू ब्याज दरों पर 20 बीपीएस की अतिरिक्त छूट मिलेगी। अगर उदाहरण से समझें तो ऑटो लोन पर सामान्य ब्याज दर 7.75% है। इस ब्याज दर पर ही 20 बीपीएस की छूट मिलेगी।

90 फीसदी तक लोन

वहीं प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो 500 रुपये से करीब 4 हजार रुपये तक है। गाड़ी की ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ढूढ़ी कोरोना महामारी की काट, डिजिटल मोड में कराएगा परीक्षा

इन लोगों को भी लोन

एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों, सेना और पैरा मिलट्री फोर्स के जवानों और रक्षा उपक्रमों के कर्मचारियों को भी ग्रीन कार लोन मिलेगा लेकिन शर्त ये है कि सालाना 3 लाख से अधिक इनकम हो।

सैलरी के 48 गुना तक लोन

वहीं, मंथली सैलरी से 48 गुना तक ये लोन मिल सकता है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए https://www.sbi.co.in/hi/web/personal-banking/loans/auto-loans/green-car-loan लिंक पर विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version