Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI ने Yono App में किया बड़ा बदलाव, अब पेमेंट करना होगा और भी आसान

YONO App

YONO App

देश का सबसे बड़ा और भरोसेमंद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है। रविवार को SBI ने YONO ऐप में बदलाव किया है। ऐप में बदलाव के बाद लोग YONO से डायरेक्ट पेमेंट कर सकेंगे। बैंक ने इसके UPI पेमेंट मोड में कई फीचर जोड़े हैं। जिससे कहीं भी पैसा भेजना अब और भी आसान हो गया है।

बता दें बैंक ने YONO के UPI मोड में अब स्कैन एंड पे और पे तो कॉन्टेक्ट्स जैसे कई फीचर शामिल किए हैं। इससे ग्राहक अब बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप में गए एक ही जगह से पैसे भेज और पा सकता है।

6 करोड़ करोड़ लोगों को फायदा

SBI ने YONO ऐप की शुरुआत साल 2017 में की थी। जिसके बाद से इसके ग्राहक बढ़ते चलते गए। बैंक के मुताबिक, अब तक देश करोड़ लोग SBI की YONO ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब ऐप के पेमेंट मोड में बदलाव करने से 6 करोड़ लोगों को फायदा होगा। वहीं, बैंक ने बताया कि पिछले साल करीब 78।60 लाख लोगों ने YONO ऐप के जरिये डिजिटली सेविंग अकाउंट खोले हैं।

बिना कार्ड के निकाल सकते हैं पैसा

बैंक ने 68वें दिवस पर अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के पैसा निकालने का भी तरीका बदला है। अब SBI ग्राहक ICCW यानि इंटेरोपेराब्ल कार्डलेस कैश विथड्रावल की फैसिलिटी लॉन्च की है। इस फैसिलिटी के मुताबिक ग्राहक किसी भी ATM से कार्ड लेस कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए वो बैंक का UPI QR कैश फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

लगातार तीसरे दिन 65 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 19,300 के पार

कार्ड लेस कैश फीचर से लोगों के साथ कार्ड खो जाने या गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने का खतरा कम होगा। इससे करोड़ों लोगों को फायदा भी होगा।

Yono ऐप से कर सकते हैं ये भी काम

Yono App की मदद से एसबीआई कस्टमर बैंकिंग लेन देन के अलावा फिल्म टिकट बुक करा सकते है, शॉपिंग कर सकते है, खाने-पीने का बिल के साथ अन्य भुगतान भी कर सकते हैं।

Exit mobile version