गोण्डा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) मुख्य शाखा की सहायक प्रबंधक का शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा की सहायक प्रबंधक ऋचा पाण्डेय (30) का शव उनके मनकापुर बस स्टैण्ड के निकट न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित आवास पर लटकता (Hanging) पाया गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने ऋचा को मृत घोषित कर दिया।
श्री गौतम ने बताया कि मृत्यु का कारण जानने के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। बैंक मैनेजर आर के सिंह ने बताया कि श्रीमती पाण्डेय का चार माह पूर्व प्रमोशन हुआ था। परिजनों द्वारा सुबह उन्हें घटना की सूचना दी गयी थी। श्री पाण्डेय चार माह पूर्व बस्ती से गोण्डा आयी थी।