Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI ने अप्रेंटिस के 6100 पदों पर भर्ती एग्जाम जल्द, जाने पूरा शेड्यूल

state bank of india

state bank of india

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपरेंटिस के 6100 पदों पर भर्ती के लिए 26 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है. अब, बैंक उन उम्मीदवारों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा जिन्होंने एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन किया है. एसबीआई अपरेंटिस परीक्षा अगस्त के महीने में आयोजित कराए जाने की सम्भावना है

इसलिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/careers या sbi.co.in पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड किए जा सकते हैं. उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट https://nsdcindia.org/apprenticeship या https://apprenticeshipindia.org में भी अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करके एसबीआई अपरेंटिस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें.

एसबीआई अप्रेंटिस परीक्षा पैटर्न

प्रश्नों की संख्या – सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर सहित 4 वर्गों के 100 वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे. प्रत्येक खंड में 25 अंकों के 25 प्रश्न होंगे. इस तरह कुल 100 अंक की परीक्षा होगी. जिसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा. वैकल्पिक प्रश्नों में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक दिए जाएंगें. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न का 1/4वां अंक काट लिया जाएगा. सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा के अलावा प्रश्न द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में होंगे.

गाय के गोबर से बनेंगे प्राकृतिक पेंट की खुलेंगी इतनी यूनिट, मिलेगा रोजगार

एसबीआई अपरेंटिस सेलेक्शन

ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम बैंक की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. मेरिट सूची राज्यवार और श्रेणीवार तैयार की जाएगी. परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को संबंधित राज्यों और श्रेणियों में उनके कुल अंकों के क्रम में रखा जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा की परीक्षा में शामिल होना होगा.

परीक्षा के लिए अनिवार्य दस्तावेज

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एक फोटो पहचान प्रमाण जैसे पासपोर्ट/आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/बैंक पासबुक के साथ सत्यापित फोटो और स्कूल अथवा कॉलेज द्वारा जारी किए गए पहचान पत्र साथ लेकर आना आवश्यक है. साथ ही केंद्र में उसकी एक स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भी लेकर आना होगा.

पहचान पत्र की फोटोकॉपी कॉल लेटर के साथ परीक्षा हॉल में पर्यवेक्षकों को देनी होगी. ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि, देश भर में अपरेंटिस पदों के लिए कुल 6100 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिसके लिए 06 जुलाई से 26 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

Exit mobile version