Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जारी हुआ SBI SO भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

Sbi So

Sbi So

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा (SBI SO Recritment Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन किया है, वो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट bank.sbi/web/careers पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर 2024 को किया जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें, अगर वो परीक्षा देने जा रहे हैं तो सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, क्योंकि यह परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

– सबसे पहले तो SBI की आधिकारिक वेबसाइट bank.sbi/web/careers पर जाएं।
– फिर लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन पर जाए।
– उसके बाद एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
– लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
– इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– SBI SO कॉल लेटर डाउनलोड करें और इसे भविष्य की जरूरत के लिए संभाल कर रख लें।

SBI SO कॉल लेटर ले जाना अनिवार्य

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए अपने रोल नंबर, एग्जाम डेट, रिपोर्टिंग टाइम और एग्जाम वेन्यू के डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लें कि कहीं कोई मिस्टेक तो नहीं है। कॉल लेटर में बताए गए समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है, क्योंकि देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन से मिनटों में शिफ्ट किये गये बच्चे, सीएम लेते रहे पल-पल की जानकारी

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी और परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ (ओरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों) लाना होगा। कॉल लेटर से जुड़ी फोटो सहित इन डॉक्यूमेंट्स को न दिखाने पर उम्मीदवारों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को निरीक्षक की मौजूदगी में कॉल लेटर और अटेंडेंस शीट दोनों पर साइन करने और अपने बाएं अंगूठे का निशान लगाने की जरूरत होगी।

परीक्षा हॉल में क्या ले जाएं, क्या नहीं

ध्यान रहे, परीक्षा हॉल के अंदर उम्मीदवारों को कैलकुलेटर, घड़ी, मोबाइल फोन, स्लाइड रूलर, नोटबुक और लिखित नोट्स ले जाना मना है। उम्मीदवार सिर्फ पेंसिल, बॉलपॉइंट पेन, इरेजर और नीली स्याही वाला स्टैम्प पैड ही परीक्षा में ले जा सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार इन नियमों का उल्लंघन करता पकड़ा जाता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version