Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SC ने रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप को दिया बड़ा झटका, 24 करोड़ की डील पर लगाई रोक

Reliance-Future Group

Reliance-Future Group

रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप के खिलाफ अमेज़न की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अमेज़न के पक्ष में फैसला सुनाया गया है। रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की करीब 24 हजार करोड़ की डील पर अभी रोक लग गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सिंगापुर में जो इमरजेंसी आर्बिट्रेशन का फैसला है, वह भारत में भी लागू होगा। बता दें कि सिंगापुर में रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप के फैसले पर रोक लगा दी गई थी, इसी के बाद भारत में भी अमेजन ने विलय सौदे के खिलाफ याचिका दायर की थी।

पेट्रोल की कीमतों 20वें दिन भी स्थिरता, जानें डीजल के दाम बढ़े या घटे

आपको बता दें कि रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की करीब 24 हजार करोड़ की डील के खिलाफ अमेजन ने सबसे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, हाईकोर्ट ने इस डील पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसी के बाद अमेजन की ओर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया था।

Exit mobile version