Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोरेटोरियम 31 अगस्त को खत्म होने से ग्राहकों की आफत पर SC करेगा सुनवाई

RBI

आरबीआई

नई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा दी गई छह महीने की मोरेटोरियम अवधि 31 अगस्त को खत्म होने से ग्राहकों की आफत बढ़ गई है। कोरोना संकट के बीच नौकरी खोने और वेतन कटौती का सामाना कर रहे लाखों लोगों को इस समय लोन की ईएमआई (मासिक किश्त) चुकाना मुश्किल होगा।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, 62 हजार से अधिक रोगमुक्त

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार को तेज करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकारी खर्च बढ़ाने की जरूरत है। यह काम सरकार कोविड बॉन्ड जारी कर जुटा सकती है। बैंक अभी करीब आठ लाख करोड़ रुपये आरबीआई के पास रखे हुए हैं। उसपर तीन फीसदी का ब्याज उन्हें मिल रहा है।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार, 62 हजार से अधिक रोगमुक्त

छोटे कर्जधारकों और एमएसएमई को बैंकों की ओर से छह महीने तक लोन के मूलधन चुकाने से राहत मिल सकती है। बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि 1 सितंबर से मोरेटियम खत्म होने के बाद लोन रिस्ट्रक्चरिंग के तहत यह राहत देने की योजना है। हालांकि, इसका लाभ सभी को मोरेटोरियम जैसा नहीं मिलेगा।

Exit mobile version