Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डरा ड्रैगन बना भविष्यवक्ता, बोला- पीएम मोदी 2024 में नहीं मार पाएंगे जीत की हैट्रि​क

ड्रैगन बना भविष्यवक्ता Dragon became a prophet

ड्रैगन बना भविष्यवक्ता

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में ड्रैगन पहले मुंह की खाया। इसके बाद भी महीनों से  चीन की चालबाजी जारी है। इसके बाद मोदी सरकार की तरफ से 118 ऐप बैन की कार्रवाई से ड्रैगन बौखला गया है। चीन ने हाल में भारत आई पहली तिमाही की जीडीपी दर से लेकर विभिन्न मुद्दों पर राग अलापा है। ड्रैगन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि मोदी सरकार के 2024 में जीत कर सत्ता में आने की उम्मीदें काफी कम हैं।

ड्रैगन के मुखपत्र ने दी खुली चेतावनी, कहा- पंगा लेकर भारत भारी कीमत चुकाएगा

चीनी सरकार के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने एक लेख लिखकर कहा है कि अप्रैल से जून महीने की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी विकास दर में 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि जी-20 देशों में सबसे बड़ी गिरावटों में से एक है। हालांकि, यह पूरी दुनिया को मालूम है कि जिस वजह से भारत, अमेरिका समेत कई देशों की जीडीपी में गिरावट आई है, उसके पीछे चीन से विश्वभर में फैला कोरोना वायरस ही है। कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से देश को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

अब चीनियों के वीजा पर भी भारत ने कसा शिकंजा, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

चीन ने लेख में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी दबाव का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था में इस साल 10 फीसदी की गिरावट की आशंका है। वहीं, लाखों लोग वापस गरीबी रेखा के नीचे जा सकते हैं। लेख के अनुसार, 2024 में प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार जीतने की उम्मीद कम हो रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में भारतीयों को कारोबार और नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। इसके अलावा, भारत में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है।

 

ऐप्स बैन किए जाने से बौखलाया चीन

विभिन्न स्तरों पर भारत से झटका खा चुके चीन को ऐप्स के बैन किए जाने से भी गहरी चोट पहुंची है। चीन ने कहा कि 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने 59 चीनी ऐप्स को बैन करने का ऐलान किाय था। इससे, दोनों देशों के आर्थिक सहयोग को हिला कर रख दिया है। कोरोना वायरस की रोकथाम न कर पाने की वजह से अपनी नाकामी को छिपाने के लिए नई दिल्ली ने चीन के साथ अपने रिश्ते खराब किए। इससे माना जा रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था को और झटका लगेगा।’

भड़ास निकालते हुए जानें क्या लिखा?

‘ग्लोबल टाइम्स’ के लेख में आगे कहा गया कि कुछ साल पहले भारत दुनिया की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में एक था। विकास दर की रफ्तार 7 फीसदी से अधिक थी, लेकिन 2017 के बाद रफ्तार में कमी आनी शुरू हो गई। उदाहरण के तौर पर- पिछले साल अगस्त में कार की सेल में 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जोकि दो दशकों में सबसे बड़ी गिरावट थी। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के सामने चुनौतियां अब बढ़ती जा रही हैं।

Exit mobile version