Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड से डरे स्कूलों ने सख्ती बाद अपलोड की सूचनाएं

बरेली| कोविड प्रोटोकॉल के कारण इस बार स्कूल यूपी बोर्ड केंद्र बनने को आवेदन ही नहीं कर रहे थे।डीआईओएस की कड़ी चेतावनी के बाद आखिरी दिन स्कूलों ने सूचना अपलोड की। दिन भर डीआईओएस कार्यालय से स्कूलों को फोन किए गए। देर शाम तक 307 स्कूलों ने अपनी सूचनाएं अपलोड कर दी। जिन्होंने सूचना अपलोड नहीं की है उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों को पांच दिसम्बर तक अपनी आधारभूत सूचनाएं upmsp.edu.in वेबसाइट पर अपलोड करनी थी। जिले में कुल 414 स्कूल है। इसमें से 53 राजकीय इंटर कॉलेज, 78 एडेड कॉलेज और 283 वित्तविहीन कॉलेज है। इस बार केंद्र बनाने में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन अब 18 दिसंबर तक

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दोनों पालियों में आवंटित परीक्षार्थियों की कुल संख्या न्यूनतम 150 और अधिकतम 800 कर दी गई है। अभी तक यह संख्या 300 और 1200 तक थी। गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक छात्र को बैठने के लिए 36 वर्ग फिट क्षेत्रफल का स्थान तय किया गया है।

इसके चलते भी छोटे स्कूल आवेदन से बच रहे थे। इसके अलावा स्कूलों को सेनेटाइजर, मास्क, साबुन आदि का अतिरिक्त खर्च भी उठाना होगा। यही सोच इस बार आवेदन काफी घट गए थे। मंगलवार तक सिर्फ दर्जन भर स्कूलों ने ही सूचना अपलोड की थी।

आवेदन कम देख डीआईओएस ने शुक्रवार रात स्कूलों के लिए चेतावनी पत्र जारी किया। शनिवार शाम पांच बजे तक सूचना अपलोड नहीं करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी। पूरी टीम सूचनाओं को अपलोड करने में जुटा दी गई। इसका असर हुआ। कार्रवाई से बचने को स्कूलों ने आवेदन शुरू कर दिए। तब जाकर अधिकारियों की भी चिंता खत्म हुई।

Exit mobile version