अपने घर (House) को व्यवस्थित रखने के लिए हम कितनी मेहनत करते हैं। कभी नए फर्नीचर (Furniture) लाते हैं तो कभी नए रैक्स और अलमारियां। हम लगातार कोशिश करते हैं कि घर का सामान फैला न रहे, और घर बिखरा-बिखरा न लगे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ तरीके ऐसे हैं जिनको अपनाकर आप बिना कोई नया फर्नीचर या अलमारी लिए भी अपने घर को अधिक व्यवस्थित रख सकते हैं? जी हां, आप घर की ही चीज़ों का इस्तेमाल करके अपने घर को बेहतर तरीके से व्यवस्थित रख सकते हैं। अगर आपके घर में जगह के हिसाब से ज़्यादा सामान है और सारा सामान घर में बिखरा होने के कारण आप परेशान हो सकते हैं। लेकिन थोड़ी-सी समझदारी और इन 5 तरक़ीबों से आप अपने घर के सारे सामान को सेट कर सकते हैं।
रोज़ाना बनाम कभी कभार इस्तेमाल होने वाला सामान
सामान को एक जगह इकट्ठा रखने के लिए बॉक्स का इस्तेमाल करें। एक बॉक्स में कबाड़ का सामान, दूसरे में रोज़ाना इस्तेमाल होने वाला सामान और तीसरे में साल में एक या दो बार इस्तेमाल होने वाला सामान रखें। हर बॉक्स के ऊपर चिट चिपकाकर लिखें कि इसमें क्या रखा है।
हैंगर से सनग्लासेज होल्डर
अगर आपको अपने सनग्लासेज को सही तरीके से संभाल के रखना है, लेकिन आपके पास इसके लिए जगह नहीं है, तो आप एक आसान तरीका अपना सकते हैं। एक हैंगर निकालें और उसमें सनग्लासेज टांग दें। फिर उस हैंगर को अपनी अलमारी में सुरक्षित जगह टांग दें। आप एक हैंगर में 5-10 सनग्लासेज लगा कर रख सकते हैं।
एक तरह की चीज़ों को एकसाथ रखें
एक डब्बे में एक ही तरह की चीज़ें रखें। इसके लिए आप ख़ास तरह की थीम भी अपना सकते हैं। किचन में खाने-पीने की चीज़ों को रखने के लिए दस छोटे डिब्बे इस्तेमाल करने की बजाय एक बड़ा डिब्बा रखें, और खाने की सारी चीज़ों को पैकेट सहित उसमें डालें। डिब्बा ट्रांसपेरेंट ख़रीदें, इससे रखा सामान नज़र आएगा और ढूंढने में परेशानी नहीं होगी।
स्टफ्ड टॉय के लिए वेल्क्रो का इस्तेमाल
अगर आपके घर में बच्चे हैं तो स्टफ्ड टॉय तो जरूर होंगे। स्टफ्ड टॉय को रखने के लिए अगर जगह नहीं है तो वेल्क्रो की मदद लें। एक वेल्क्रो की स्ट्रिप या पट्टी को दीवार पर कील की सहायता से लगा दें। आपको बस इतना करना है कि अपने स्टफ्ड टॉय को दीवार पर लगी वेल्क्रो से चिपका दें। इससे उनपर जमीन की धूल भी नहीं लगेगी और वो बहुत सारी जगह भी नहीं घेरेंगे।
बैग को इस्तेमाल में लाएं
आप अभी कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं, तो आपका ट्रैवल बैग किसी कोने में खाली पड़ा होगा। अब इसका इस्तेमाल करें और इसमें उन कपड़ों को रखें जिन्हें आप रोज़ाना इस्तेमाल नहीं करते। इसी तरह दूसरे बैग में एक्स्ट्रा कंबल, बेडशीट आदि रख सकते हैं। हैंगर का इस्तेमाल करें। इससे कम जगह में काफ़ी सारे कपड़े आसानी से सेट हो जाएंगे। इस्तेमाल किए हुए कपड़ों को लॉन्डरी एरिया में बकेट में रखें।