रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC पदों पर भर्ती के लिए दूसरे फेज़ की एग्जाम डेट जारी कर दी हैं। पहले चरण की भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से जारी हैं जिसमें लगभग 22 लाख उम्मीदवार परीक्षा दे रहे हैं।
बोर्ड अब दूसरे फेज की परीक्षाएं 16 जनवरी से आयोजित करने जा रहा है जिसमें लगभग 27 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। बोर्ड अब दूसरे फेज के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है।
इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने से हो जाएगी आपके सिलेंडर की बुकिंग
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा दूसरे फेज में होगी उनके एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2021 को जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने जानकारी दी है कि एग्जाम से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक लाइव होगा। आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उम्मीदवार लॉगिन कर सकेंगे और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
एडमिट कार्ड के साथ ही फ्री ट्रैवल पास भी जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड और ट्रैवल पास जारी किए जा रहे हैं उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर इसकी जानकारी दी जाएगी. बाकी उम्मीदवारों का एग्जाम अगले फेज में होगा। कोई भी अन्य जानकारी केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।