Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी, इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

World Cup schedule

World Cup schedule

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) इसी साल भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच होगा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा। इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया।

वर्ल्ड कप (World Cup)  का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत का वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 शेड्यूल

8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

11 अक्टूबर- भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली

15 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर-भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर, मुंबई

5 नवंबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता

11 नवंबर- भारत बनाम क्वालिफायर, बेंगलुरू

इतनी टीमों खेलेंगी वर्ल्ड कप (World Cup), दो टीमें करेंगे क्वलिफाई

इस साल के विश्व कप में 10 टीम हिस्सा लेंगी। मेजबान होने के नाते भारत को टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश मिला है जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने 2020-23 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई है।

Bigg Boss OTT: आलिया सिद्दीकी पर भड़की पूजा भट्ट, कह दी ये बड़ी बात

दो अन्य टीम विश्व कप क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाएंगी जो अभी जिंबाब्वे में खेला जा रहा है। पूर्व चैम्पियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा क्वालिफायर में आयरलैंड, नेपाल, नीदरलैंड्स, ओमान, स्कॉटलैंड, यूएई, अमेरिका और मेजबान जिंबाब्वे की टीम हिस्सा ले रही हैं।

Exit mobile version