पंजाब। बटाला में खेतों में लगी आग (Fire) ने एक स्कूल बस (School Bus) को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से बस में सवार सात बच्चे झुलस गए। एक आठ साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खेतों में लगी आग (Fire) की चपेट में आ गई स्कूल बस
श्री हर राय पब्लिक स्कूल की बस 42 बच्चों को लेकर जा रही थी। जब बस बिजली वाल के पास पहुंची तब वहां पर कुल 32 बच्चे मौजूद थे। उसी जगह पर स्कूल बस हादसे का शिकार हुई और कुल आठ बच्चे झुलस गए। स्थानीय लोगों का मानना है कि उस समय तेज हवा चल रही थी। उसी वजह से खेतों में लगी आग (Fire) की चपेट में वो स्कूल बस भी आ गई।
बस के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से कई बच्चों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन एक आठ साल का बच्चा बुरी तरह झुलसा जिसका अभी बटाला के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आसपास के लोगों ने भी स्कूल बस से बच्चों को बाहर निकालने में एक अहम भूमिका निभाई।
बारात में हुआ गोलियां चलाने का कॉम्पटीशन, 2 की मौत
जानकारी ये भी मिली है कि किसानों द्वारा गेहूं की नाड़ में आग (Fire) लगाई गई थी। लेकिन वो आग (Fire) तेजी से सड़क तक आ पहुंची और कई बच्चों की जिंदगी पर बन आई। इस हादसे की वजह से बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी आग (Fire) पर काबू पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है।