Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चिल्ड्रन्स डे पर पिकनिक से लौट रही स्कूल बस-ट्रक की भिड़ंत, दो की मौत, कई छात्राएं घायल

School bus-truck collision

School bus-truck collision

देहारादून। उत्तराखंड के सितारगंज में बाल दिवस पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक टीचर और एक स्टूडेंट की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। जिस समय ये हादसा हुआ बस में 51 बच्चे सवार थे और सात स्कूल स्टाफ कर्मी भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, सात शिक्षक समेत 58 लोगों से भरी बस शाम करीब साढ़े चार बजे नानकमत्ता से लौट रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक से बस की जोरदार टक्कर (School bus-truck collision) हो गई। टक्कर होते ही बस तेजी से सड़क पर पलट पड़ी।

बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई। बच्चे बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे। तभी वहां लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। पहले लोगों ने वहां से बच्चों को निकालाना शुरू किया।

इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर लहूलुहान बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ले जाने तक छात्रा ज्योत्सना निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सुभाष कॉलोनी किच्छा और शिक्षिका लता गंगवार की मौत हो गई।

इस दौरान हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कई बच्चों और स्टाफ को हल्की चोटे आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम धामी (CM Dhami) ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर ट्वीट कर कहा है कि नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।

चिल्ड्रन्स डे (Children’s Day) पर पिकनिक मनाने गए थे छात्र

बताया जा रहा है कि चिल्ड्रन्स डे के मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारा घुमाने के लिए स्कूल छात्रों ले जाया गया था। लेकिन सितारंगज में बस अचानक से पलट गई और ये बड़ा हादसा हुआ। बस में 51 बच्चे सवार थे और सात स्कूल स्टाफ कर्मी भी मौजूद थे। मौके पर डीएम सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

Exit mobile version