Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल गई छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में गायब, गन्ने के खेत में मिला बैग

Missing Girl

बागपत। जिले के एक गांव की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में गायब (Missing) हो गयी। छात्रा की तलाश में कई थानों की फोर्स के साथ क्राइम ब्रांच की टीम और डाॅग स्क्वायड भी लगी है। एसपी बागपत खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

अमीनगर सराय थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव निवासी कक्षा नौ की 16 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह रोजना की तरह अपनी मां सुमन के साथ विद्यायल गई थी। करीब एक घंटे बाद ही छात्रा के गायब होने की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों ने सूचना पुलिस को दी गयी।

बिलोचपुरा से काफी संख्या में ग्रामीण भी स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। पुलिस को छात्रा के गायब होने की जानकारी मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची। तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान गन्ने के खेत में छात्रा का स्कूल बैग बरामद होने से परिजनों के होश उड़ गए।

छाएसपी नीरज कुमार जादौन खुद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे है। डॉग स्क्वायड की मदद से खेतों में कॉबिंग की की जा रही है। मोके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी घटना की जानकारी ली है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि अभी छात्रा की तलाश जारी है। बरामद बैग को कब्जे में लेकर पुलिस की टीमें छात्रा की खोजबीन में लगी हैं।

Exit mobile version