फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार प्रधानाध्यापक (School principal) की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बहवलपुर का निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय कुण्डपुरा के प्रधानाध्यापक उदित प्रताप सिंह (55) सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने घर से विद्यालय जा रहे थे कि खंता नाला के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी।
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।