Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई में नहीं खुलेंगे स्कूल, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC का फैसला

जूनियर हाईस्कूल 15 दिसंबर से खोलने से इनकार Junior high school refuses to open from December 15

जूनियर हाईस्कूल 15 दिसंबर से खोलने से इनकार

लंबे समय तक लगे लॉकडाउन खत्म होने और केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद कुछ राज्यों में कुछ कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए गए। लेकिन इस बीच एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे। हरियाणा में भी स्कूल खुलने के बाद सैकड़ों स्टूडेंट्स कोविड पॉजिटिव पाए गए।

महाराष्ट्र में भी सरकार ने 23 नवंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोले जाने की अनुमति दे दी है। हालांकि राज्य की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस मामले में अंतिम निर्णय स्थानीय प्रशासन पर छोड़ा है।

Corona Update: अहमदाबाद में कर्फ्यू के फैसले से खौफ, बाजारों में उमड़ी भीड़

राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद बृहणमुंबई नगर निगम (BMC) ने भी 23 नवंबर से शहर में स्कूल खोले जाने की अनुमति दे दी थी। लेकिन दिल्ली समेत अन्य जगहों पर फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू होता देख बीएमसी ने शुक्रवार को अपना फैसला बदल दिया।

अब बीएमसी ने कहा है कि इस साल के अंत (31 दिसंबर 2020) तक मुंबई में कोई भी स्कूल किसी भी क्लास के लिए नहीं खोले जाएंगे। सभी के लिए कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित होती रहेंगी।

Exit mobile version