Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते नासिक में चार जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल : भुजबल

Chhagan Bhujbal

Chhagan Bhujbal

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि स्कूलों को दोबारा खोलने के फैसले को अगले साल चार जनवरी तक स्थगित किया गया है।

श्री भुजबल ने कहा, “एक मंत्री होने के नाते मुझे जिले के प्रतिनिध, प्रमुख अधिकारियों, छात्र संघ और कई अन्य लोगों से चर्चा करनी थी। इस चर्चा बाद यह तय किया गया है कि कोरोना के जोखिम को देखते हुए स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला टालना सही रहेगा।”

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी मौर्या कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नासिक जिल में भी 19 नवंबर से कोरोना के मामले बढ़े हैं। कोरोना की सुनामी दिसंबर में एक बार फिर अपना प्रकोप दिखा सकती है। ऐसे में स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्णय दिसंबर के अंत तक टाला गया है और इस बाबत कोई भी फैसला चार जनवरी के बाद लिया जाएगा।”

Exit mobile version