महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने रविवार को कहा कि स्कूलों को दोबारा खोलने के फैसले को अगले साल चार जनवरी तक स्थगित किया गया है।
श्री भुजबल ने कहा, “एक मंत्री होने के नाते मुझे जिले के प्रतिनिध, प्रमुख अधिकारियों, छात्र संघ और कई अन्य लोगों से चर्चा करनी थी। इस चर्चा बाद यह तय किया गया है कि कोरोना के जोखिम को देखते हुए स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला टालना सही रहेगा।”
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी मौर्या कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नासिक जिल में भी 19 नवंबर से कोरोना के मामले बढ़े हैं। कोरोना की सुनामी दिसंबर में एक बार फिर अपना प्रकोप दिखा सकती है। ऐसे में स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्णय दिसंबर के अंत तक टाला गया है और इस बाबत कोई भी फैसला चार जनवरी के बाद लिया जाएगा।”