Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सात महीने बाद खुले स्कूल, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिला प्रवेश

स्कूल खुले

आज से स्कूल खुले

सात महीने बाद सोमवार से कक्षा 9 और 12 के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों ने सभी स्टाफ और छात्रों को प्रवेश के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत सारी व्यवस्थाएं कर रखी है। गेट पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है। कोविड हेल्प डेस्क है जहां सभी की थर्मल स्क्रीनिंग होती है और ब्यौरा लिखा जाता है।

किसी भी छात्र और स्टाफ को बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया गया। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। छात्रों के लिए गेट के पास ही गोले बनाये गए थे ताकि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंदर प्रवेश करें।

कमलनाथ की अमर्यादित टिप्पणी पर सीएम शिवराज का मौन उपवास

हालांकि, छात्रों की संख्या कम होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या देखने को नहीं मिली। स्कूल दो पालियों में खोले गए हैं। पहली पाली सुबह 8:50 से 11:50 और दूसरी पाली 12:20 से 3:20 तक चलेगी। शिक्षक और छात्रों के चेहरे पर खुशी

कमलनाथ की अमर्यादित टिप्पणी पर मायावती का वार, बोली- माफी मांगे कांग्रेस के आलाकमान

सात महीने बाद स्कूल खुले तो स्टाफ और शिक्षकों के चहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। शिक्षक अपने छात्रों का स्वागत करने के लिए गेट पर ही खड़े थे। छात्र की नजरें भी अपने दोस्तों को ढूंढ रही थी। हालांकि, उन्हें एक जगह खड़े होने की इजाजत नहीं थी और स्कूल के अंदर प्रवेश कर गए। ज्यादातर छात्रों को उनके अभिभावक छोड़ने आये थे।

Exit mobile version