Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षा निर्देशों के साथ 8 महीने बाद गोवा में फिर खुले स्कूल

BSEH 12th Compartment result

बीएसईएच 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट

पणजी| कोविड-19 महामारी के कारण करीब आठ महीने से बंद चल रहे गोवा के स्कूलों में शनिवार से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगने लगीं। एक अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग, हाथ धोने, मास्क पहनने, कक्षाओं में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने जैसे कोविड-19 संबंधी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का सख्ती से पालन करें।

OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये 6 जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज

सरकार ने स्कूलों को पुन: खोलने के शुरुआती चरण में 21 नवंबर से 10वीं और 12वीं कक्षाएं लगाने की अनुमति दी थी।

राज्य के शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”गोवा में शनिवार सुबह स्कूल खुले तथा दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं लगीं। कक्षाओं को सुरक्षित बनाना सुनिश्चित करने के लिए स्कूल सभी आवश्यक एसओपी को अपना रहे हैं।

Exit mobile version