Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान में 9वीं से 12वीं तक के लिए इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

coronavirus school opening

coronavirus school opening

जयपुर। राजस्थान में पहली जनवरी से ही स्कूल को खोलने की तैयारी कर ली है। सरकार का कहना है कि जनवरी के पहले सप्ताह से सिर्फ ट्रायल के आधार पर खोले जाएंगे। सरकार का कहना है कि ट्रायल के दौरान सिर्फ कक्ष 9 से 12 के छात्रों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे। दरअसल शिक्षा विभाग ने 15 दिनों के ट्रायल का सुझाव बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा है। वहीं अगर स्कूल-कॉलेज खुलने के दौरान गाइडलाइंस की बात करें तो एसओपी के प्रस्ताव के अनुसार छात्रों को बिना मास्क के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

सीरम इंस्टीट्यूट ने बच्चों के लिए लॉन्च की भारत की पहली न्यूमोकोकल वैक्सीन

वहीं इस संबंध में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ उचित शिक्षा सुनिश्चित करना है। मीडिया रिपोर्ट में बात करते हुए मंत्री ने कहा, “राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि हमारे बच्चे वायरस से प्रभावित न हों, लेकिन साथ ही उन्हें उचित शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है। इसलिए, हम स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षा संस्थान खोलने पर विचार कर रहे हैं। वहीं इस बारे में हेल्थ डिर्पाटमेंट और अन्य विभाग से इस संबंध में सुझाव ले रहे हैं। हम यह भी अध्ययन और विश्लेषण कर रहे हैं कि अन्य राज्य क्या सोच रहे हैं।\

पीएम मोदी आज करेंगे भाऊपुर से खुर्जा तक रेलवे ट्रैक का उद्घाटन, जानें क्या होंगे फायदे

हालांकि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा ही लिया जाएगा। इसके अलावा, स्कूलों को पर्याप्त हैंड सैनिटाइज़र के साथ-साथ हाथ धोने के लिए स्पॉट को भी फिक्स करना होगा। इसके साथ ही स्कूल सभी फर्नीचर और सामान्य क्षेत्रों के समुचित स्वच्छता को भी सुनिश्चित करेंगे। अब सरकार से मंजूरी का इंतजार है। अगर सरकार शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जता देता है तो पहले 15 दिनों के लिए स्कूल खोला जाएगा। इसके बाद आगे की स्थितियों का मूल्यांकन करने के बाद आगे फैसला लिया जाएगा।

Exit mobile version