Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ में शीतलहर का अलर्ट, 12वीं तक के स्कूल सात जनवरी तक बंद

Schools

Schools Closed

राजधानी लखनऊ सहित पूरा प्रदेश भीषण शीतहलर (Cold Wave)  से जूझ रहा है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में सोमवार को भी घने कोहरे और शीतलहर (Cold Wave) ने जनजीवन को बेहद प्रभावित किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगे भी लोगों को गलन से निजात नहीं मिलेगी। इसके मद्देनजर लखनऊ में 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मौसम विभाग की सोमवार को जारी की गई शीतलहर (Cold Wave)  की चेतावनी के मद्देनजर लखनऊ जनपद के सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड के 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

यह आदेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर भी लागू होगा। इसके साथ ही सभी छात्र, शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी यह आदेश लागू होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। वहीं पूर्व में आदेशित परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक यथावत रहेगा।

UPPSC ने जारी किया वार्षिक एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी PCS और ACF/RFO प्री परीक्षा

इसके साथ ही कोहरे से बढ़ती शीतलहर को देखते हुए हाथरस में भी नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और सभी बोर्ड के गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां कर दी गईं हैं। नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूल 3 जनवरी से 10 जनवरी तक आठ दिनों के लिए बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि जनपद में शीतलहर को मद्देनजर रखते हुए जनपद के समस्त राजकीय, बेसिक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य समस्त बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यालयों का 3 जनवरी से 10 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है।

Exit mobile version