Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कल से खुल जाएंगे स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश

Schools Reopen

Schools Reopen

दिल्ली में शनिवार 18 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार ने यह फैसला कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्देश के बाद लिया है। इस फैसले के बाद 6th से ऊपर के क्लास लग सकेंगी। दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

दिल्ली एनसीआर में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। एयर क़्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने दिल्ली-NCR में स्कूल खोलने की इजाज़त दी है। कक्षा 6 से आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल खोले जाएंगे। वहीं कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए स्कूल 27 दिसंबर से खुलेंगे।

पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली और उसके आसपास की हवा काफी खराब चल रही है। वायु प्रदूषण के बढ़ने के बाद सुप्रीम कोर्ट में इस को लेकर कई बार सुनवाई हो चुकी है। कोर्ट की फटकार के बाद दो दिसंबर को सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

NDA में महिलाओं का शानदार प्रदर्शन, 1 हजार से अधिक उम्मीदवार पास

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि प्रदूषण के बीच स्कूल क्यों खोले गए? सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि बड़े लोग घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में बच्चे सुबह धुंध में स्कूल क्यों जा रहे हैं? कोर्ट ने कहा कि आप कह रहे हैं कि बच्चे के अभिभावक अगर स्कूल भेजना चाहते हैं तो भेजें, नहीं तो न भेजें। इसके बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था।

Exit mobile version