Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सावन के प्रत्येक सोमवार पर बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल, इस दिन होगा पठन-पाठन का कार्य

Sawan

kashi vishwanath dham

वाराणसी। सावन (Sawan) के महीने में प्रत्येक सोमवार को काशी में कांवड़ियों और शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के निजी स्कूल सावन के प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे। इसके बजाय स्कूलों में रविवार को पठन-पाठन का काम होगा।

पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने शनिवार को बताया कि सावन (Sawan) में शिव भक्त भारी संख्या में काशी आते हैं। जबसे श्री काशी विश्वनाथ धाम का स्वरूप भव्य हुआ है तबसे श्रद्धालु और भी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं।

सावन (Sawan) के प्रत्येक सोमवार को इस बार भी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहेगी। ऐसे में विद्यार्थियों की परेशानी और ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए पूर्व के वर्षों की परंपरा इस बार भी जारी रहेगी। सावन भर प्रत्येक सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को ही खुलेंगे।

सावन में बन रहे ये अद्भुत संयोग, इनका दान करने से मिलेंगे शुभ फल

उधर, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में निजी स्कूलों के एसोसिएशन की ओर से छात्र-छात्राओं के हित में सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया जाता है। सोमवार की पढ़ाई वह रविवार को कराते हैं। स्कूल एसोसिएशन के निर्णय में जिला प्रशासन उनका सहयोग करेगा।

Exit mobile version