Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुडुचेरी में चार जनवरी से फिर खुलेंगे स्कूल

school open

school open

नई दिल्ली| कृषि और शिक्षा मंत्री आर कमलाकन्नन ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में बंद होने के बाद यहां के सभी स्कूलों को अगले साल चार जनवरी को फिर से खोला जाएगा। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि शुरू में स्कूलों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आधे दिन के लिये कक्षाएं लगेंगी और 18 जनवरी से पूरे दिन की कक्षाएं होंगी।

राजस्थान रीट के पात्रता अंकों में 5 से 24 फीसदी तक की छूट का ऐलान

उन्होंने कहा कि संस्थानों द्वारा सभी बुनियादी सुरक्षा मानकों को अपनाया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मार्च में स्कूलों को बंद कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट के साथ सरकार ने संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला किया है।

Exit mobile version