गोरखपुर। एचपी चिल्ड्रेन्स एकेडमी (HP Children Academy) सहारा स्टेट्स ब्रांच में विज्ञान प्रदर्शनी एवं कला और शिल्प प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी एवं कला और शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अनन्य प्रताप शाही एवं चाँदनी शाही द्वारा किया गया
इस प्रदर्शनी में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने-अपने मॉडल तैयार किए और उन्हें आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। उनके नवाचार और रचनात्मकता ने प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा दी।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनमें आत्मविश्वास व कौशल का विकास करना था। बच्चों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रयोगों, पर्यावरण संरक्षण, अंतरिक्ष, ऊर्जा स्रोत और आधुनिक तकनीकों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। वहीं कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने आकर्षक चित्रकला, हस्तशिल्प और अन्य रचनात्मक कृतियाँ प्रदर्शित कीं।
कार्यक्रम में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था। बच्चों की मेहनत और प्रस्तुतिकरण देखकर सभी अभिभावक गर्वित महसूस कर रहे थे। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ तीन मॉडलों का चयन किया गया है। इन विजेताओं को 26 अगस्त को साहित्यिक सप्ताह के समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएँगे।
गौरतलब है कि 26 अगस्त संस्थान में हर वर्ष संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन विद्यालय के दिवंगत निदेशक डॉ. तेज प्रताप शाही की जयंती है।
इस अवसर पर एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी सिविल लाइन्स ब्रांच के निदेशक अनन्य प्रताप शाही ने कहा कि भले ही संस्थापक डॉ. तेज प्रताप शाही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार, उनके आदर्श और संस्थान के लिए बनाई गई दिशा आज भी सभी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। विद्यालय परिवार उनके बताए मार्ग पर चलते हुए उन्हीं मानकों को बनाए रखने का संकल्प दोहराता है।
अपने संबोधन में सहारा स्टेट ब्रांच की डायरेक्टर चांदनी शाही ने कहा कि कोई भी बच्चा कल कैसा बनेगा ये उसके वर्तमान परिवेश, शिक्षा और परवरिश पर निर्भर करता है, इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दोनों ब्रांच के निदेशकों सहित स्कूल की प्रिंसिपल दामिनी मेहता ने किया। इस अवसर पर एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी सिविल लाइन ब्रांच के निदेशक अनन्य प्रताप शाही और सहारा स्टेट ब्रांच की डायरेक्टर चांदनी शाही सहित विद्यालय परिवार के कई सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का समापन तालियों की गड़गड़ाहट और विद्यार्थियों के उत्साह के साथ हुआ।