Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैज्ञानिक ने दी चेतावनी, दुनिया में तेजी से फैल रही एक और जानलेवा महामारी

new virus alert

new virus alert

अमेरिका। पूरी दुनिया वर्तमात में कोरोना वायरस से जूझ रही है। इसी बीच इबोला की खोज करने वाले डॉक्‍टर ने चेतावनी दी है कि दुनिया में कोविड-19 की तरह से एक और महामारी बहुत तेजी से फैल रही है। इबोला होने पर खून बहने लगता था और मरीज की मौत हो जाती है। प्रफेसर जीन ने जिस नमूने को लिया था, उसे बेल्जियम और अमेरिका भेजा गया। वैज्ञानिकों ने पाया कि खून में वार्म के आकार का वायरस मौजूद है। अब प्रफेसर जीन ने चेतावनी दी है कि मरीजों से इंसानों में आने वाली कई और बीमारियां आने वाली हैं।

अचानक आई बारिश ने प्रदर्शनकारी किसानों की समस्याओं को दो गुना बढ़ा दिया

इस महामारी को Disease X कहा जा रहा है और यह इबोला की तरह से ही बहुत घातक है। साल 1976 में इबोला वायरस की खोज करने में सहायता देने वाले प्रफेसर जीन-जैक्‍स मुयेम्‍बे ने तामफूम ने कहा कि मानवता अज्ञात संख्‍या में नए वायरस का सामना कर रही है। उन्‍होंने कहा कि अफ्रीका के वर्षा वनों से नए और घातक वायरस के पैदा होने का खतरा पैदा हो गया है।

चक्रवात से जूझ रहे फिजी के लिए भारत ने छह टन से अधिक राहत सामग्री भेजी

अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन को दिए साक्षात्‍कार में प्रफेसर जीन ने कहा, ‘आज हम एक ऐसी दुनिया में हैं जहां नए वायरस बाहर आएंगे। और ये वायरस मानवता के लिए खतरा बन जाएंगे।’ उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है कि भविष्‍य में आने वाली महामारी कोरोना वायरस से ज्‍यादा खतरनाक होगी और यह ज्‍यादा तबाही मचाने वाली होगी।

लश्कर की मदद करने वाला गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद

इससे पहले कांगो के इगेंडे में एक महिला मरीज को खून आने के साथ बुखार के लक्षण देखे गए हैं। इस मरीज की इबोला जांच कराई गई लेकिन यह निगेटिव आई है। डॉक्‍टरों को डर है कि यह ‘Disease X’ की पहली मरीज है। उन्‍होंने नया वायरस कोरोना की तरह से तेजी से फैल सकता है लेकिन इससे मरने वालों की संख्‍या इबोला से भी 50 से 90 फीसदी ज्‍यादा है।

Exit mobile version