Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूटी सवार दंपती को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंदा, महिला की दर्दनाक पर मौत

उत्तर प्रदेश चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के समीप शुक्रवार सुबह स्कूटी सवार दंपती को तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद डाला। दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्कूटी चला रहा पति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिहार के भभुआ थाना अंतर्गत भरीगावां निवासी सच्चिदानंद सिंह स्कूटी से अपनी पत्नी आरती देवी (56) के साथ वाराणसी के लंका जा रहे थे।

वो जैसे ही चकिया मोड़ बाईपास पहुंचे कि पीछे से आ रहे एथेनॉल भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टैंकर की चपेट मे आने से स्कूटी के पीछे बैठी आरती देवी की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में बाढ़: मुंबई में इमारत गिरने से 3 की मौत, रायगढ़ में 5 लोगों की जान गई, 30 अभी लापता

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही टैंकर सहित चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस टैंकर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version