Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केदारनाथ जा रही स्कार्पियो खड़े ट्रक में घुसी, पांच की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

collided

collided

बुलंदशहर। जिले के खुशहालपुर गांव के पास एनएच 235 पर मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ (Kedarnath) जा रही स्कार्पियो (Scorpio) अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराकर (collided ) चकनाचूर हो गई। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत (Death) हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे और एक महिला भी शामिल है।

इस दर्दनाक हादसे (Road Accident) में एक महिला और दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि 06 अन्य यात्री घायल हुए हैं। घायलों में तीन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों की पहचान हार्दिक माहोर (03 साल) एवं वंश माहोर (05 साल) पुत्र हरेन्द्र, निवासी, देवीपुरा, बुलंदशहर, शालू (21 साल) पुत्री उमेश कुमार, निवासी देवीपुरा, बुलंदशहर, हिमांशु अग्रवाल (25 साल) पुत्र नीरज अग्रवाल, निवासी आवास विकास, बुलंदशहर और शिकोहाबाद निवासी पारस (22 साल) पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सहित अन्य वरष्ठि प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया। घायलों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भिजवा दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों में हरेन्द्र (31 साल) पुत्र रोशन लाल, उनकी पत्नी रिंकी (28 साल) एवं बहन बेबी (11 साल) शामिल हैं। मृतक पारस की बहन सिंकी (27 साल) व दामिनी (20 साल) घायलों में शामिल हैं।

खाना न बनाने पर भाई ने कर दी बहन की हत्या

इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ (CM Yogi) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version