Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्तार अंसारी गैंग पर कसा शिकंजा, 42 लोगों के 45 शस्त्र निरस्त

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari

माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के 42 सहयोगियों के 45 शस्त्र लाइसेंस के निलंबन की कार्रवाई की गई है। निलंबन के उपरांत शस्त्र थाने में जमा कराए जाने की कार्रवाई होगी।

जिन लोगों के शस्त्र निलंबित हुए हैं, उनमें जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र, सराय लखंसी थाना क्षेत्र, एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के शस्त्र धारक शामिल हैं।

योगी सरकार में माफियाओं के ऊपर हो रहे लगातार कार्रवाई के क्रम में कुछ माह पहले जनपद में शस्त्र धारकों के कारतूस के सत्यापन एवं जांच पुलिस विभाग की ओर से की गई थी। जांच के दौरान मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी 42 लोगों के 45 शस्त्र निरस्त करने की संस्तुति की गई।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने जिला अधिकारी को पत्र भेजा था। जिन पर कार्रवाई होनी है, उनमें जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के 33 सस्त्र लाइसेंस, थाना कोतवाली के 09 शस्त्र लाइसेंस तथा थाना सराय लखंसी के 03 शस्त्र लाइसेंस शामिल हैं।

देह व्यापार में जबरन धकेली गई थी बांग्लादेशी महिला, BSF ने बचाया

पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि जिले में चलाए गऐ अभियान के तहत कारतूसों के सत्यापन के दौरान बड़ी खामियां मिलीं। जांच के उपरांत जिलाधिकारी को 45 लोगों के शस्त्र के निलंबन के लिए सिफारिश की गई थी। आज जिलाधिकारी ने उन सभी को निरस्त कर दिया। निरस्तीकरण के बाद लगभग 70% लोग अपने शस्त्र अपने अपने थानों पर जमा करने में जुट गए हैं। इस बड़ी कार्रवाई से जिले के शस्त्र धारकों में अफरातफरी का माहौल है। लोग अपने कारतूसों के मिलान में जुट गए हैं

Exit mobile version