उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 6 एसडीएम के ट्रांसफर कर दिए, वहीं एक पीसीएस का ट्रांसफर निरस्त किया है। जानकारी के अनुसार पीसीएस रौशनी यादव का तबादला निरस्त हो गया है।
उन्हें एसडीएम, मिर्जापुर से यूपीएसएचए में ओएसडी पद पर भेजा गया था। इससे पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम था। वर्तमान लिस्ट में उनका ट्रांसफर निरस्त करते हुए उन्हें एसडीएम, मिर्ज़ापुर पद पर यथावत रखा गया है।
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार पीसीएस विवेक कुमार मिश्र एसडीएम, पीलीभीत से फिरोजाबाद भेजा गया है, वहीं वंदना पाण्डेय एसडीएम, संतकबीरनगर से एसडीएम सुल्तानपुर तैनाती मिली है।
BSP के 9 बागी विधायक अखिलेश यादव से मिले, हो सकते है सपा में शामिल
इनके अलावा क्रांति शेखर सिंह एसडीएम, मथुरा से ओएसडी मथुरा विकास प्रधिकरण बनाए गए हैं, जबकि राजीव राय एसडीएम गौतमबुद्ध नगर से एसडीएम चित्रकूट पद पर भेजे गए हैं। वहीं सुल्तानपुर की एसडीएम प्रिया सिंह ओएसडी उपसा बनाई हैं, जबकि राम प्रसाद को एसडीएम, चित्रकूट पद से राजस्व परिषद से सम्बद्ध कर दिया गया है।
यूपी के SDM का तबादला
PCS विवेक कुमार मिश्र SDM पीलीभीत से SDM फिरोजाबाद
PCS वंदना पाण्डेय SDM संतकबीरनगर से SDM सुल्तानपुर
PCS क्रांति शेखर सिंह SDM मथुरा से OSD मथुरा विकास प्रधिकरण
PCS राजीव राय SDM गौतमबुद्ध नगर से SDM चित्रकूट
PCS प्रिया सिंह SDM सुल्तानपुर से OSD उपसा
PCS राम प्रसाद SDM चित्रकूट से राजस्व परिषद से सम्बद्ध
PCS रौशनी यादव का तबादला UPSHA में OSD पद पर तबादला निरस्त, एसडीएम मिर्ज़ापुर रहेंगी