Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कूड़े की गाड़ी में मिलें पोस्टल बैलेट, हटाई गईं SDM

sdm parul tarar

sdm parul tarar

बरेली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती गुरुवार को होगी, लेकिन उससे पहले ही हंगामा शुरू हो गया है।

समाजवादी पार्टी ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इसी बीच बरेली में काउंटिंग सेंटर पर कूड़े की गाड़ी में पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) मिलने के बाद आरओ-एसडीएम पारूल तरार (SDM Parul Tarar) को हटा दिया गया है।

चुनाव आयोग ने वापस लिया 65 साल से ऊपर वालों को पोस्टल बैलेट सुविधा का आदेश

उनकी जगह राजेंद्र चंद्र को नियुक्ति किया गया है।

Exit mobile version