Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फरियादी को कार्यालय में मुर्गा बनाने वाले एसडीएम पर गिरी गाज

SDM Udit Pawar

SDM Udit Pawar

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज तहसील में एसडीएम उदित पवार (SDM Udit Pawar) को एक फरियादी को कार्यालय में मुर्गा बनाने का प्रारंभिक जांच में दोषी पाये जाने के बाद जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है।

एसडीएम (SDM Udit Pawar)  द्वारा ने एक फरियादी को अपने कार्यालय में मुर्गा बनाने का वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद हडकंप मच गया। मामला बढ़ता देख डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये और प्रारंभिक जांच में एसडीएम को दोषी पाया और आरोपी एसडीएम को मीरगंज से शुक्रवार देर रात हटा कर जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है।

शुक्रवार शाम मीरगंज तहसील मंडनपुर गांव निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि श्मशान भूमि की पैमाइश कराने एसडीएम मीरगंज उदित पवार के पास पहुंचा था। उसका आरोप है कि कब्जे की शिकायत से एसडीएम नाराज हो गये और उसे अपने ही कार्यालय में मुर्गा बना दिया। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

योगी सरकार ने महाकुंभ के लिए जारी किए एक हजार करोड़ रुपये, बड़ी परियोजनाओं पर होगा काम

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने जांच कराई। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर शुक्रवार देर रात आरोपी एसडीएम उदित पवार को मीरगंज तहसील से हटाकर जिला मुख्यालय से संबंधित कर दिया। रात में ही वहां देश दीपक सिंह को एसडीएम बना दिया।

इस बीच आरोपी एसडीएम उदित पवार (SDM Udit Pawar) ने मुर्गा बनाने से इंकार किया है। उनका कहना है कि एक युवक अचानक ऑफिस आया और वह मुर्गा बन गया, पीछे से आए कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिलहाल डीएम बरेली इसकी जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version