Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SDM की गाड़ी का कटा 26500 रूपए का चालान, सही नहीं थी नंबर प्लेट

challan

challan

अमरोहा। एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर मिस होने के चलते 26500 रुपये का चालान (Challan) कर दिया। दरअसल, जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर सवाल उठाए थे। इससे जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही थी। फिर एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी का चालान (Challan) काट दिया।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्य अनिल जग्गा ने डीएम दफ्तर के बाहर खड़ी एसडीएम की गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट होने का सवाल किया तो बैठक में मौजूद सभी सदस्य और अधिकारी हैरान रह गए।

एसडीएम की गाड़ी पर लगे नंबर प्लेट में कुछ नंबर मिस थे, जबकि गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन 2020 में ही खत्म हो गया था।

अनिल कुमार जग्गा ने बताया कि बहुत सारे विभागों में वाहन किराए पर लेकर संचालित किए जा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर वाहन निजी वाहन के रूप में रजिस्टर्ड हैं, जबकि नियम के अनुसार व्यावसायिक वाहन में रजिस्टर्ड होने चाहिए और इंश्योरेंस-फिटनेस होना चाहिए, इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट भी लगी हुई नहीं है।

अनिल कुमार जग्गा ने बताया कि एसडीएम की गाड़ी का इंश्योरेंस 2020 में ही खत्म हो गया था। जैसे ही यह शिकायत अधिकारियों को मिली तो सबके हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में एसडीएम की गाड़ी की जांच की गई और शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एआरटीओ ने एसडीएम की गाड़ी का 26500 रुपये का चालान काट दिया।

Exit mobile version