Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिजली ऑफिस में लगाई थी लादेन की फोटो, अब नौकरी से बर्खास्त हुए SDO

Osama Bin Laden

SDO who clicked picture of Osama Laden sacked

फर्रुखाबाद। जिले में बिजली विभाग में तैनात नवाबगंज उपखंड अधिकारी रवीन्द्र प्रकाश गौतम (Ravindra Prakash Gautam) को अपने दफ्तर में आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden)
की तस्वीर लगाना भारी पड़ गया है। यूपी पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने प्रकाश गौतम को सोमवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि गौतम को इस मामले में पहले ही निलंबित कर दिया था। जिसके बाद अब दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की जांच पूरी होने के बाद सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर चेयरमैन ने उन्हे सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

इसी के ही साथ SDO रवींद्र प्रकाश गौतम पर अपने सीनियर अधिकारियों के साथ अमर्यादित और अश्लील भाषा का प्रयोग कर पत्राचार करने का आरोप भी लगा था। जिसके बाद अलग स्तर पर जांच कमेटी ने जांच की और आरोपों के सही साबित होने पर अब उन्हे सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

‘श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) जी, विश्व का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर’

दरअसल ये मामला पिछले साल जून का है। सोशल मीडिया पर एसडीओ रवीन्द्र प्रकाश गौतम के कार्य़ालय में लगी ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) की वीडियो और फोटो खूब वायरल हुई थी। एसडीओ ने अपने ऑफिस में ओसामा की फोटो लगाने के साथ ही नीचे लिखा हुआ था, ‘श्रद्धेय ओसामा बिन लादेन जी, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अभियंता।’

इस मामले की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर संज्ञान लिया। वीडियो की जांच के बाद जब आरोप सही पाए गए तो अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रवीन्द्र को निलंबित कर और ऑफिस से लादेन की तस्वीर हटवा दी थी। साथ ही इस मामले में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को जांच के आदेश दे दिए गए थे।

लादेन (Osama Bin Laden) की फोटो लगाना गलत नहीं

जब इस मामले में जांच टीम ने इस तस्वीर को लगाने के बावत रविंद्र गौतम से सफाई मांगी तो उसने कहा कि ‘कोई भी किसी को भी अपना गुरू मान सकता है। उसने तो सिर्फ आंतकवादी ओसामा बिन लादेन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ अभियंता बताया है। जो कि पूरी तरह से सही है। गौतम ने कहा कि वो ओसामा (Osama Bin Laden) के कार्य का अनुसरण नहीं करते और ना ही वो उसे अपना आदर्श मानते हैं, लेकिन वो विश्व का सर्वश्रेष्ठ अभियंता था ये बात भी पूरी तरह सही है, इसलिए लादेन का फोटो लगाना गलत उद्देश्य की तरफ इशारा नहीं करता है।

Exit mobile version