Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘सांसों के सौदागर’ की दूसरे राज्यों में तलाश जारी, रेड के बाद से है फरार

navneet kalra

navneet kalra

राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के बड़े खेल का खुलासा हुआ। इस पूरे मामले के तार लंदन से जुड़े हुए मिले। दिल्ली के खान चाचा रेस्टोरेंट के मालिक नवनीत कालरा के साथ सांठ-गांठ करके करोड़ों रुपये का फ्रॉड किया गया। इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। वहीं मामले की परतें खुलने के बाद फरार हुए नवनीत कालरा का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।

मुख्य आरोपी नवनीत कालरा को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच ने एक टीम को उसके पीछे लगा दिया है। हर संभावित ठिकाने पर दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। वहीं नवनीत कालरा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगा कर उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया गया, जिसमें पता चला कि खान मार्केट स्थित उसके रेस्टोरेंट पर पुलिस की रेड पड़ने के कुछ देर बाद ही उसका मोबाइल बंद हो गया।

ट्रक के केबिन में आग लगने से चार बच्चे झुलसे, तीन की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही दिल्ली पुलिस ने कालरा के खान मार्किट के रेस्टोरेंट में रेड करनी शुरू की थी, तो उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया था। मोबाइल फोन छतरपुर के फार्म हाउस पर बंद हुआ। सूत्रों की मानें तो कालरा फार्म हाउस से अपनी दो लग्जरी कार रेंज रोवर और थार कार से परिवार सहित निकला था। कालरा के साथ उसका ड्राइवर नहीं था।

क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों की मानें तो जब नवनीत कालरा का मोबाइल बंद हुआ, तब उसकी लोकेशन दिल्ली में ही थी। वहीं नवनीत कालरा की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही पुलिस टीम उसके साउथ दिल्ली के फतेहपुरबेरी स्थित फार्म हाउस, सैनिक फार्म स्थित घर पर भी छापा मार चुकी है, लेकिन कालरा दोनों ही जगह नहीं मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीमें दूसरे राज्यों में उसकी तलाश के लिए जुट गई हैं।

पुंछ में सर्च ऑपरेशन में बरामद हुए 19 चीनी हथगोले, मामला दर्ज

नवनीत कालरा की तलाश की जा रही है तो वहीं लंदन में बैठे कंपनी के मालिक गगन दुग्गल को भी पुलिस नोटिस भेज सकती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चाइना और हॉन्ग कॉन्ग से आ रहे थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गगन दुग्गल कि कंपनी के नाम पर 650 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए गए थे। इन सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आर्डर गगन दुग्गल की कंपनी मैट्रिक की तरफ से दिया गया था। सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि नवनीत कालरा ने कई लोगों से बल्क में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सप्लाई देने के लिए लाखों रुपए एडवांस में भी लिया है।

Exit mobile version