Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान: BJP और JDU बराबर-बराबर, छोटे दलों को भी मिला सम्मान

Seat sharing between NDA in Bihar announced

Seat sharing between NDA in Bihar announced

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) में NDA में सीट बंटवारे पर मुहर लग गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में एनडीए में सीट बंटवार हो गया है। इसमें भाजपा और जेडीयू को 101—101 सीट मिली है। वहीं, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास (LJP—R), उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 6 और जीतनराम मांझी की हम (HAM) को भी 6 सीटें मिली हैं। एनडीए में कई राउंड की बैठकों के बाद यह फॉर्मूला निकला है।

सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का बंटवारा- चिराग

इस मौके पर चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, हम एनडीए (NDA) परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया है।

हम सब संतुष्ट हैं- जीतन राम मांझी

NDA में सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री और HAM के संस्थापक जीतन राम मांझी ने कहा कि न कोई नाराजगी है और न ही कोई शिकायत। हम सब संतुष्ट हैं। 6 सीट हमें मिली है तो ये आलाकामान का निर्णय है। इसे हम स्वीकार करते हैं।

 

Exit mobile version