Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस बड़े बैंक पर सेबी ने लगाया 25 करोड़ रूपए का जुर्माना, जानें पूरा मामला

YES Bank

YES Bank

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कुछ साल पहले भ्रामक जानकारी देकर एटी-1 बांड बेचने के मामले में यस बैंक पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

इसके अलावा नियामक ने उस समय यस बैंक की निजी संपदा प्रबंधन टीम के प्रमुख रहे विवेक कंवर पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

अप्रैल में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, फटाफट निपटा ले अपने जरुरी काम

आशीष नासा और जसजीत सिंह बंगा पर 50-50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस उल्लंघन के समय ये बैंक की निजी संपदा प्रबंधन टीम का हिस्सा थे।

सेबी के आदेश में कहा गया है कि इन लोगों को यह जर्माना 45 दिन में अदा करना होगा। नियामक ने कहा कि यस बैंक लि. और कुछ अधिकारियों ने ‘भोलेभाले ग्राहकों में एटी-1 (एडिशनल टियर-1) बांड को डंप करने के लिए ‘गोलमोल भटकाने वाली योजना बनाई।

सेबी ने कहा कि एटी-1 बांड की बिक्री के दौरान व्यक्तिगत निवेशकों को इन बांडों की खरीद से जुड़े जोखिमों के बारे में सूचित नहीं किया गया।

Exit mobile version