नई दिल्ली| बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) आज सोमवार से देश में विश्व निवेशक सप्ताह की शुरुआत करने वाला है। इससे पहले सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि नए निवेशकों को झूठे वादों और फालतू सलाहों से बचते हुए समझ-बूझ कर निवेश के निर्णय लेने चाहिए।
चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा- मौजूदा दरों पर बाजार में बने रहना मुश्किल
विश्व निवेश सप्ताह हर साल दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका आयोजन प्रतिभूति नियामकों का वैश्विक संगठन आईओएससीओ करता है। इस आयोजन का उद्देश्य विभिन्न निवेशक शिक्षा व जागरुता प्रयासों को बढ़ावा देना है।
इसका आयोजन दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में किया जाता है। सेबी 2017 से एक्सचेंजों, डिपॉजिटरीज, निवेशक संगठनों, जिंस डेरिवेटिव प्रशिक्षकों आदि के साथ इसमें भाग ले रहा है। सेबी भारत में इस आयोजन का राष्ट्रीय समन्वयक है। इसका आयोजन इस साल 23 से 29 नवंबर के दौरान होने वाला है।