Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अलाया अपार्टमेंट हादसा में पुलिस ने दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Alaya apartment

Alaya apartment

लखनऊ। हजरतगंज इलाके में अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment ) के ढहने के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अलाया अपार्टमेंट में हुई घटना के संबंध हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में नामजद अभियुक्त मेरठ जिले के गंगागंज निवासी मो. तारीक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले पूर्वमंत्री का बेटा नवाजिश को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। फरार एक अन्य अभियुक्त की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।

उल्लेखनीय है कि हजरतगंज क्षेत्र में वजीर हसन रोड पर स्थित बहुमंजिला अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment ) की इमारत 24 जनवरी को ढह गई थी। स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ-एनडीआरएफ ने 48 घंटे से भी ज्यादा समय तक चलाये रेस्क्यू आपरेशन में 16 लोगों को बचाया गया।

महिला BDC की घर में घुसकर हत्या, यूपी पुलिस में दरोगा है बेटा

हादसे में तीन महिलाओं की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीमें जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Exit mobile version