Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Bihar DECE LE एग्जाम की दूसरी काउंसिलिंग रद्द, चेक करें नया शेड्यूल

Bihar DECE LE

Bihar DECE LE

बिहार डीईसीई एलई ( डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा, लेट्रल एंट्री काउंसलिंग) की मेरिट लिस्ट में 49 अभ्यर्थियों के सीट आवंटन में गड़बड़ी पाई है. बीसीईसीईबी ने सेकेंड राउंड के तहत सीट आवंटन प्रक्रिया को रद्द कर दिया है.

-49 अभ्यर्थियों का आवंटन बदला गया है.

-सेकेंड राउंड के तहत नये सिरे से सीट आवंटन जारी कर दिया गया है.

– नये सिरे से सीट आवंटन को अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं.

-एलॉटमेंट ऑर्डर के साथ दो से चार फरवरी तक नामांकन ले सकते हैं.

CTET 2021 के एग्जाम सेंटर्स पर नहीं मांगी जाएगी कोविड रिपोर्ट, एंट्री के लिए चाहिए ये डॉक्‍यूमेंट्स

वे अभ्यर्थी जिनका सीट आवंटन पहले हुआ था, उन्हें भी दो से चार फरवरी को पुन: उपस्थित होना होगा. जो 25 जनवरी तक नामांकन करा चुके हैं उनका मूल प्रमाण पत्र संबंधित संस्थान में जमा है. उनका संशोधित सीट आवंटन में किसी दूसरे संस्थान में सीट आवंटन हुआ हो तो वे संबंधित संस्थान से अपने मूल प्रमाण पत्र वापस लेकर नये आवंटित संस्थान में एडमिशन लें.

बिहार डीईसीई एलई (डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा DECE LE) का आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) करता है. ये परीक्षा (व्यवसायिक / तकनीकी शिक्षा) अथवा 10वीं आई.टी.आई. (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) में पास छात्रों का तीन साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के दूसरे साल में नामांकन के लिए आयोजित की जाती है.

Exit mobile version