Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्लास्टिक का किया महादान, ग्राउंड पर लगे स्वच्छता के छक्के

Swachhata Maha Kumbh

Swachhata Maha Kumbh

प्रयागराज: स्वच्छता का महासंदेश देने के लिए नगर निगम, प्रयागराज की ओर से आयोजित सात दिवसीय स्वच्छता महाकुम्भ (Swachhata Maha Kumbh) का 26 दिसम्बर को आज दूसरा दिन रहा । आयोजन के दूसरे दिन गुरुवार को शहर भर में प्लास्टिक दान महादान अभियान चलाया गया, जिसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने प्लास्टिक का महादान किया । शहर भर से 2 टन से अधिक प्लास्टिक जब्त और कलेक्शन किया गया साथ ही 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया । वहीं, जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में चल रहे स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग में केपी इंटर कॉलेज और के एन काटजू इंटरमीडिएट कॉलेज के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट मैच खेला गया ।

प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ बनाने का लिया संकल्प

अभियान के तहत बक्शी बांध सब्जी मंडी में नुक्कड़ नाटक और प्रभात फेरी निकाली गई । हर दुकान दस्तक अभियान चलाकर 365 दुकानों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कर्नलगंज वार्ड में एसबीआई तिराहे से आनंद भवन तक पार्षद आनंद घड़ियाल जी और SFI हरिश्चंद्र यादव की उपस्थिति में प्लास्टिक महादान अभियान चलाया गया, जिसके तहत दुकानदारों ने 10 किलो पॉलिथीन दान किया और इसका उपयोग न करने की शपथ ली ।

वहीं, जोन 3 में 20 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया । इसके बाद दशाश्वमेध घाट, जोन 4 में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक दान महादान का संदेश दिया । शहर भर के अलग अलग इलाकों से 2 टन से अधिक प्लास्टिक कलेक्शन और जब्त की गई साथ 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया ।

स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग : 86 रनों से जीती केएन काटजू नाइट्स

दोपहर 1 बजे जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। दूसरे दिन केपी इंटर कॉलेज की टीम केपी लेजेंड्स और के एन काटजू इंटर कॉलेज केएन काटजू नाइट्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । टॉस जीतकर केएन काटजू नाइट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 154 रन बनाए ।

सात दिवसीय ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ का आगाज

टीम के सचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए । वहीं, जवाब में उतरी केपी लेजेंड्स की टीम 68 रन पर सिमट गई । टीम के बल्लेबाज अमृतेश ने सबसे अधिक 20 रन बनाए । केएन काटजू नाइट्स की टीम ने 86 रनों की बढ़त से जीत हासिल की ।

Exit mobile version