Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर इमोशनल हुए फैंस, दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर कहा- हमेशा दिल में रहोगे

Siddharth Shukla

Siddharth Shukla

टीवी से लेकर फिल्मों तक में नजर आ चुके एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का दुनिया से जाना सभी को परेशान कर गया था. सिद्धार्थ लाखों फैंस के दिलों पर राज करते थे. बिग बॉस जीतने के बाद उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा था. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. उनके निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. सलमान खान को भी इस का खबर से काफी झटका लगा था.

आज सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की दूसरी डेथ एनिवर्सरी है. एक्टर को गुजरे हुए आज पूरे 2 साल हो गए. लेकिन किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं होता है कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे. सोशल मीडिया पर सिड के फैंस लगातार पोस्ट शेयर कर उनके लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनका परिवार और शहनाज गिल काफी टूट गए थे. शहनाज को सिद्धार्थ के जाने का काफी गहरा सदमा पहुंचा था.

BPSC स्कूल शिक्षक आंसर-की जारी, यहां से करें डाउनलोड

बिग बॉस में शहनाज ने खुलकर सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) के लिए अपने प्यार का इजहार किया था. शो के बाहर भी अक्सर सिद्धार्थ के साथ देखी जाती थी. फैंस ने इस जोड़ी सिडनाज का टैग भी दिया हुआ था. लेकिन सिद्धार्थ के निधन के सदमें से निकलने में शहनाज को काफी वक्त लगा. हालांकि अब वह अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस कर रही हैं और खुद को ज्यादा से ज्यादा बिजी रखने की कोशिश भी करती हैं.

सिद्धार्थ (Siddharth Shukla) ने 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से ये अजनबी और लव यू जिंदगी जैसे शो किए. बाद में वह लोकप्रिय शो बालिका वधू में दिखाई दिए जिसमें उन्होंने जिला कलेक्टर शिवराज शेखर की भूमिका निभाई. इस सीरियल में उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था.

Exit mobile version