Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्‍ली नर्सरी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज

Nursery Admission

Nursery Admission

दिल्‍ली नर्सरी एडमिशन ( Nursery Admission) की आज दूसरी मेरिट लिस्‍ट जारी होने वाली है। पहली लिस्‍ट जारी होने के बाद बच्‍चों के एडमिशन का पहना राउंड का पूरा हो चुका है और अब खाली बची सीटों पर दूसरे राउंड के दाखिले शुरू होंगे। सभी स्‍कूल अपनी खाली बची सीटों के आधार पर दूसरी मेरिट लिस्‍ट जारी करेंगे जिसके बाद राउंड 2 के एडमिशन का प्रोसेस शुरू होगा।

इस वर्ष दिल्‍ली के 1700 से ज्‍यादा प्राइवेट स्‍कूलों में नर्सरी कक्षा की 1.25 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन ( Nursery Admission) दिया जा रहा है। दाखिले के लिए आवेदन 01 दिसंबर से शुरू हो गए थे।

स्‍कूलों ने 13 जनवरी को बच्‍चों के स्‍कोर जारी किए थे जिसके बाद पहली एडमिशन लिस्‍ट 20 जनवरी को जारी की गई थी। पहले राउंड के दाखिले पूरे होने के बाद आज 06 फरवरी को दूसरी लिस्‍ट जारी की जा रही है। स्‍कूल 2 या अधिकतम 3 एडमिशन लिस्‍ट ही जारी करेंगे।

स्‍कूल बदलने का भी मौका

जिन पैरेंट्स में पहली लिस्‍ट में अपने बच्‍चे के लिए सीट लॉक कर ली है, वे दूसरी लिस्‍ट के तहत किसी अन्‍य स्‍कूल में दाखिला ले सकते हैं। दिल्‍ली सरकार के नियमानुसार, अगर पैरेंट्स ने पहले स्‍कूल में फीस जमा कर दी है और वह अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं, तो स्‍कूल को फीस लौटानी भी होगी। पैरेंट्स को अपने बच्‍चे के सभी एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की कई कॉ‍पीज़ अपने पास रखनी चाहिए।

Exit mobile version