Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मैं अटल हूं’ का दूसरा गाना ‘राम धुन’ हुआ रिलीज, पंकज त्रिपाठी ने किया शेयर

Main Atal Hoon

Main Atal Hoon

एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon) का दूसरा गाना ‘राम धुन’ रिलीज कर दिया गया। एक दिन पहले इस गाने का टीजर जारी किया गया था। गाने का वीडियो खुद पंकज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और साथ में लिखा, “जब धुनकी लागी राम नाम की, भूल गए सब काम! #RamDhun गाना अब रिलीज हो गया है। 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Video

इस गाने को मशहूर गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज से सजाया है। गाने के बोल भी कैलाश खेर ने ही लिखे हैं। गाने को कंपोज भी कैलाश खेर ने किया है, जबकि गाने को म्यूजिक फ्रेंको भल्ला द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

125 सालों से गिरफ्तार है ये पेड़, मोटी जंजीरों से है लिपटा; जानें क्या है कसूर

डायरेक्टर रवि जाधव की फिल्म का ट्रेलर पिछले साल रिलीज किया गया था, जिसको काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था। इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन यात्रा दिखाई गई है।

बता दें कि पंकज ‘मेट्रो इन दिनों’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों में भी बिजी हैं।

Exit mobile version