नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयर बेस पर बुधवार को राफेल की दूसरी स्क्वाड्रन की तैनाती की गई। एयरफोर्स की ईस्टर्न कमांड के 101 स्क्वाड्रन में 6 राफेल विमानों को शामिल करने के साथ ही देश की पूर्वी सीमा पर पुख्ता निगरानी का इंतजाम हो सकेगा। यहां से चीन सीमा पर भी पैनी नजर रखी जा सकेगी। स्क्वाड्रन में राफेल की तैनाती के मौके पर फाइटर जेट को वॉटर कैनन सैल्यूट भी दिया गया।
जज उत्तम आनंद के मौत का CJI ने लिया संज्ञान, तीन संदिग्ध गिरफ्तार
राफेल की स्क्वाड्रन को ऑपरेशनल करने के मौके पर एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया भी हासीमारा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हासीमारा में राफेल को तैनात करने का फैसला बेहद सावधानी से लिया गया है। देश की पूर्वी सीमा पर एयरफोर्स की ताकत को बढ़ाने में राफेल अहम भूमिका निभाएगा।
लोकसभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित, स्पीकर बोले- पर्चे फेंकने की घटना फिर हुई तो होगा एक्शन
राफेल की पहली स्क्वाड्रन अंबाला में तैनात
पहली राफेल स्क्वाड्रन अंबाला वायु सेना स्टेशन पर मौजूद है। एक स्क्वाड्रन मे 18 विमान होते हैं। अंबाला में तैनात पहली राफेल स्कॉड्रन ने पूर्वी लद्दाख में चीन से लगे बॉडर्स पर पेट्रोलिंग भी शुरू कर दी है। पहली स्क्वाड्रन पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा और उत्तरी सीमा की निगरानी करेगी। दूसरी स्क्वाड्रन भारत के पूर्वी सीमा क्षेत्र की निगरानी करेगी।