पटना| कोरोना के कारण स्कूल के साथ परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही हो रही हैं। फर्स्ट टर्म के बाद अब सेकेंड टर्म भी विद्यार्थी ऑनलाइन ही देंगे। ज्यादातर स्कूलों में अक्टूबर के पहले सप्ताह से सेकेंड टर्म शुरू होगा। प्रश्न पत्र स्कूलों ने ही तैयार किया है। सेकेंड टर्म की परीक्षाएं वस्तुनिष्ठ और एक अंक के प्रश्न पर ही आधारित रहेंगी। अधिकतर प्रश्न मल्टीपल च्वाइस वाले ही पूछे जायेंगे। लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।
क्लैट परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी दिन
अगर किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण कोई छात्र परीक्षा नहीं दे पाते हैं तो ऐसे छात्र की परीक्षा बाद में ऑफलाइन स्कूल में ली जायेगी। नॉट्रेडम एकेडमी में जो छात्राएं परीक्षा के दौरान ऑनलाइन नहीं जुड़ पायेंगी या बीच में डिस्कनेक्ट हो जायेंगी तो ऐसी छात्राएं बाद में ऑफलाइन परीक्षा में शामिल होंगी।
छह महीने के ऑनलाइन क्लास का आकलन : विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लास कितना समझ में आया। इसका आकलन शिक्षकों द्वारा किया जायेगा। जितने चैप्टर पढ़ाये गये हैं, उसी चैप्टर से प्रश्न पूछे जायेंगे। ज्ञात हो कि अप्रैल से सितंबर तक छह महीने ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। उसी को आधार बनाकर सेकेंड टर्म लिया जायेगा।
लाइव और वाट्सअप पर होगा एग्जाम : सीनियर क्लास की परीक्षा जूम एप पर लाइव ली जायेगी। वहीं छोटे क्लास के छात्रों की वाट्सअप पर परीक्षा ली जायेगी। प्रश्न पत्र भेजने के बाद आधे घंटे और 45 मिनट दिया जायेगा। इस निर्धारित समय में सारे प्रश्न का जवाब देकर उत्तर की फोटो खींच कर भेजना होगा।
नीट यूजी परीक्षा की ‘आंसर की’ को लेकर वेबसाइट पर दर्ज कराएं आपत्ति
पटना के स्कूल
- वस्तुनिष्ठ और एक अंक के प्रश्नों से होगा आकलन
- परीक्षा से वंचित छात्र बाद में दे सकेंगे ऑफलाइन परीक्षा
फर्स्ट टर्म का रिजल्ट खराब
जुलाई में फर्स्ट टर्म लिया गया था। पहली बार ली गयी ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट काफी खराब हुआ था। ज्यादातर स्कूलों के 40% बच्चे ही पास कर पाए। 30 से 35% विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।