लखनऊ। पूरे विश्व में कोरोना की दूसरी लहर तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है। देश के साथ ही पूरा यूपी भी इसकी चपेट में है। राजधानी लखनऊ ने एक बार फिर से हजार का आंकड़ा पार कर लिया है।
कल जहां लखनऊ में 940 कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं आज कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर 1041 हो गई है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 6 और लोगों की कोरोना से जान गई है, अब तक राजधानी लखनऊ में 1228 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
मुठभेड़ में चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी घायल
राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बाद पाॅजिटिव मिले, जिसके बाद वे 14 दिनों के लिए हुए होम क्वारंटीन हो गए हैं। सीएचसी अस्पताल परिसर को सैनिटाइजर करवाया गया है।
प्रदेश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 3290 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। 14 और लोगों की कोरोना से जान गई है, प्रदेश में अब तक 8850 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
मौत भी जुदा नहीं कर सकी बुजुर्ग दंपत्ति को, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके उन्नाव के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद वे कवारंटीन हो गए हैं। आईपीएस राजेश पांडेय, चौक (लखनऊ) के एसीपी अनिल सिंह की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है।